Tuesday, June 19, 2012

खाप खेत पाठशाला का पहला सत्र

 इस सदी के बारहवें साल में आज के दिन निडाना के जोगिन्द्र मलिक के खेत में खाप खेत पाठशाला की शुरुवात हुई. इस पाठशाला में 12 गावों के किसान भाग ले रहें हैं. ये गावं हैं-निडाना, निडानी, ढिगाना, लालित खेड़ा, चाबरी, खरक रामजी, सिवाहा, अलेवा, शाहपुर, राजपुरा--भैन, इगराह, जलालपुरा व रोहतक जिला के लखन--माजरा व् भैंसी.  मिलजुल कर कीट विज्ञान के चश्मे से स्थानीय ज्ञान पैदा करने की कौशिश करेंगें.


No comments:

Post a Comment